CM सुक्खू बोले-खालिस्तानी नारों से नहीं पड़ता फर्क, पुलिस हैडक्वार्टर ने धर्मशाला-मैक्लोडगंज में बढ़ाया सुरक्षा पहरा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ता। धर्मशाला में क्रिकेट के विश्व कप मैचों से पहले एक सरकारी कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने का पुलिस मुख्यालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए अफगानिस्तान की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंची। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में भी राजनीति के कीड़े का दिमाग चलाने वाले भाजपा के यह वही लोग हैं जोकि किसी समय स्टेट हुड, मारो ठुड के नारे लगाते थे। हिमाचल में कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात किए गए कोविड कर्मचारियों को स्थायी पॉलिसी के अंतर्गत विभाग में तैनात करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने एसएमसी शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि मामले में गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में इसका समाधान निकाला जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में हर जिले की लोक संस्कृति नजर आएगी। क्रिप्टो करंसी घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आबकारी विभाग ने ऊना में एक चांदी आभूषण व्यापारी के घर से 4 करोड़ से अधिक के आभूषण पकड़े हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
सीएम सुक्खू बोले-विदेशी हमारे मेहमान, खालिस्तानी नारों से नहीं पड़ता फर्क
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि विदेशों से आए मेहमान हमारे अतिथि हैं। हिमाचल प्रदेश वैसे भी अपनी अतिथि देवो भव: की संस्कृति के लिए जाना जाता है।
खालिस्तान के नारे लिखने पर पुलिस हैडक्वार्टर ने धर्मशाला-मैक्लोडगंज में बढ़ाया सुरक्षा पहरा
धर्मशाला में क्रिकेट के विश्व कप मैचों से पहले एक सरकारी कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने का पुलिस मुख्यालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी कड़ी में सभी पहलुओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने धर्मशाला और मैक्लोडगंज में 5 अतिरिक्त गश्ती दल और स्थानीय खुफिया इकाइयां सक्रिय कर दी हैं।
अफगानिस्तान की टीम पहुंची धर्मशाला, अभ्यास के लिए स्टेडियम नहीं आए बंगलादेश के खिलाड़ी
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए अफगानिस्तान की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंची। अफगानिस्तान की टीम स्टार खिलाड़ी राशिद खान और मेंटर अजय जडेजा के साथ धर्मशाला पहुंची। कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का एचपीसीए पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
डिप्टी सीएम ने साधा निशाना, बोले-मुसीबत में विपक्ष ने छोड़ा प्रदेश वासियों का साथ
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में भी राजनीति के कीड़े का दिमाग चलाने वाले भाजपा के यह वही लोग हैं जोकि किसी समय स्टेट हुड, मारो ठुड के नारे लगाते थे। भाजपा के नेताओं में मानवता का रत्ती भर भी अंश नहीं बचा है। भाजपा के हाथों से एक के बाद एक राज्य फिसलता जा रहा है।
आगामी भर्तियों में कोविड वाॅरियर्स को मिलेगी प्राथमिकता
हिमाचल में कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात किए गए कोविड कर्मचारियों को स्थायी पॉलिसी के अंतर्गत विभाग में तैनात करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। विभाग में आगामी कर्मचारियों की भर्ती के दौरान इन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें इन कर्मचारियों की आयु और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विभाग में तैनात किया जाएगा।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये आश्वासन, एसएमसी शिक्षकों ने वापस ली हड़ताल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एसएमसी शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि मामले में गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में इसका समाधान निकाला जाएगा। बुधवार सायं मुख्यमंत्री एसएमसी शिक्षकों से मिले। उन्होंने कहा कि पंजाबी, उर्दू, पैट व पैरा शिक्षकों की तरह उक्त शिक्षकों को कैसे राहत दी जा सकती है, इसे लेकर सब कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी।
जिला परिषद कैडर से हड़ताल खत्म करने की अपील, मंत्री बोले-सरकार को कठोर कदम उठाने पर न करें मजबूर
जिला परिषद कैडर के अधिकारी और कर्मचारी पंचायती राज विभाग में विलय और छठे वेतन आयोग का लाभ न मिलने की मांग को लेकर 6 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। मंगलवार को सचिवालय में जिला परिषद कैडर की पंचायती राज मंत्री के साथ बैठक भी हुई जो बेनतीजा रही।
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में नजर आएगी हर जिले की लोक संस्कृति
हिमाचल पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में हर जिले की लोक संस्कृति नजर आएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में टूरिज्म फैस्टीवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा।
क्रिप्टो करंसी घोटाले के आरोपी कोर्ट में पेश, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
क्रिप्टो करंसी घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। ऐसे में न्यायालय ने इन दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। इस सारे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
ऊना के कारोबारी से बिना बिल के पकड़े 4 करोड़ से अधिक के आभूषण
आबकारी विभाग ने कर चोरी में बड़ी सफलता हासिल की है। एक गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने ऊना में एक चांदी आभूषण व्यापारी के घर से 4,64,42,227 रुपए के आभूषण पकड़े हैं। यह आभूषण बिना बिल अथवा दस्तावेजों के थे। इस मामले में विभाग द्वारा जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 15,32,594 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
पांच मंजिला सर्विस स्टेशन से नीचे गिरी कार, युवक की मौत
बैजनाथ-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एक निजी सर्विस स्टेशन में काम करने वाले 22 वर्षीय युवक की पांच मंजिला भवन से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सन्नी पुत्र रोशन चुवाड़ी (चम्बा) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सन्नी कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के पास धनोटू (कृष्णानगर) में आया था। उसके मामा ने उसे इस सर्विस स्टेशन पर नौकरी पर रखवाया था।