5 लाख युवाओं को नौकरी का रोडमैप होगा तैयार, साच दर्रे में बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का रोडमैप तैयार कर रही है। इसके तहत सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के विकल्प तलाशे जा रहे हैं। सरकार बनने के बाद समिति की बैठकें भी हुई हैं तथा निकट भविष्य में भी इसका आयोजन होगा। इसके लिए सरकारी विभागों, निगमों व बोर्डों से खाली पदों का विवरण भी मांगा गया है। हालांकि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद भर्ती की यह प्रक्रिया रुकी थी। पांगी घाटी में सोमवार को हल्की बारिश हुई। साच पास में करीब 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी के चलते पांगी से चम्बा आ रही एच.आर.टी.सी. बस बगोटू में ही फंस गई। सभी यात्रियों को टैक्सियों में शिफ्ट किया गया। चम्बा से पांगी जा रही एच.आर.टी.सी. बस बैरागढ़ में फंसी हुई है। साच में बर्फबारी के कारण बस नहीं जा पाई। जिला मुख्यालय को जोडऩे वाले साच पास में इस सीजन का दूसरा हिमपात अक्तूबर माह में हुआ है। सोमवार को पांगी में हल्की से बारिश के साथ घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
सोनिया-प्रियंका वाड्रा से मिलने पहुंचे सी.एम. सुक्खू
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे के आसपास प्रियंका वाड्रा के छराबड़ा स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान सत्ता-संगठन से जुड़े मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सोनिया व प्रियंका वाड्रा को सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और कार्यक्रमों से अवगत करवाया।
मंत्रिमंडलीय उप समिति तैयार करेगी 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का रोडमैप
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का रोडमैप तैयार कर रही है। इसके तहत सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के विकल्प तलाशे जा रहे हैं। सरकार बनने के बाद समिति की बैठकें भी हुई हैं तथा निकट भविष्य में भी इसका आयोजन होगा। इसके लिए सरकारी विभागों, निगमों व बोर्डों से खाली पदों का विवरण भी मांगा गया है। हालांकि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद भर्ती की यह प्रक्रिया रुकी थी।
2 दिन तक शिमला में रुकने के बाद राहुल गांधी वापस लौटे
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिन तक शिमला के छराबड़ा मेंरु कने के बाद सोमवार को वापस लौट गए। राहुल गांधी ने अपने शिमला दौरे के दौरान किसी भी पार्टी नेता से मुलाकात नहीं की। हालांकि पहले माना जा रहा था कि वह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर सत्ता-संगठन के कामकाज का फीडबैक ले सकते हैं। राहुल गांधी ने शिमला से लौटने के बाद श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका।
ओलावृष्टि से फसलों को नुक्सान, बागवानों के चेहरे मुरझाए
पांगी घाटी में सोमवार को हल्की बारिश हुई। साच पास में करीब 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी के चलते पांगी से चम्बा आ रही एच.आर.टी.सी. बस बगोटू में ही फंस गई। सभी यात्रियों को टैक्सियों में शिफ्ट किया गया। चम्बा से पांगी जा रही एच.आर.टी.सी. बस बैरागढ़ में फंसी हुई है। साच में बर्फबारी के कारण बस नहीं जा पाई। जिला मुख्यालय को जोडऩे वाले साच पास में इस सीजन का दूसरा हिमपात अक्तूबर माह में हुआ है। सोमवार को पांगी में हल्की से बारिश के साथ घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है।
आज हट सकती है बी.एससी. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम से रोक
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एस.पी.यू.) मंडी के बी.एससी. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम पर लगाई गई रोक शीघ्र हट सकती है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के यू.जी. कक्षाओं के परिणामों में कम प्रतिशतता को देखते हुए प्रो. वाइस चांसलर प्रो. अनुपमा सिंह ने परीक्षा नियंत्रक के मॉडरेशन के प्रस्ताव को अनुमोदित करते मॉडरेशन समिति गठित की थी जिसकी बैठक आज मंगलवार को होगी।
केंद्र से मिले सहयोग पर राज्य सरकार का राजनीति करना ठीक नहीं : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से मिले सहयोग पर राज्य सरकार की तरफ से राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश को लगातार मदद मिल रही है। इसके तहत आवास निर्माण से लेकर सड़क और नैशनल हाईवे के लिए अलग से राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं दिया की रट लगा रही है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि मैंने गांव जाकर धरातल पर देखा है कि आपदा प्रभावितों को कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कई स्थान ऐसे हैं, जहां आपदा के बाद कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।
टैनिस कोर्ट के निर्माण में धांधली मामले की सी.बी.आई. ने तेज की जांच
एडवांस स्टडीज संस्थान में बने टैनिस कोर्ट के निर्माण में कथित धांधली को लेकर सी.बी.आई. ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में सी.बी.आई. द्वारा मामले से जुड़े व्यक्तियों को बारी-बारी पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सी.बी.आई. को अब तक की जांच में कई पुख्ता साक्ष्य हाथ लग चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं। गौर हो कि टैनिस कोर्ट निर्माण में कथित धांधलियों के आरोपों की मिली शिकायत के आधार पर सी.बी.आई. ने बीते दिनों भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में दबिश दी थी। इस दौरान कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया था।
होटल मालिक के कब्जे से छुड़ाईं 2 महिलाएं, होटल मालिक गिरफ्तार
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में पुलिस ने देह व्यापार के अनैतिक धंधे का भंडाफ ोड़ किया है। इसमें पुलिस ने उक्त धंधे में ग्राहकों के समक्ष पेश की जाने वाली 2 पीड़ित महिलाओं को भी होटल मालिक के चंगुल से छुड़ाया है। एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मार्ग पर स्थित होटल व रेस्तरां में वेश्यावृत्ति की अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर पुलिस थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह को उक्त होटल में दबिश दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस ने वहां 2 महिलाओं को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया।
पंडोह डैम के पास हाईवे बहाली में लगेंगे 2 महीने, वैकल्पिक मार्ग पर होगी टारिंग
पंडोह डैम के पास पूरी तरह से धंस चुके चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे को बहाल होने में अभी 2 महीने का समय और लगेगा लेकिन इससे पहले एन.एच.ए.आई. यहां बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर टारिंग करवाएगा। एन.एच.ए.आई. के प्रोजैक्ट डायरैक्टर वरुण चारी ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक सही ढंग से चल सके, इसके लिए यहां पर टारिंग करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 2.3 करोड़ की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे को बहाल करने में 1 से 2 महीनों का समय लग सकता है।
रात 12 से सुबह 5 बजे तक बन्द रहेगा पंडोह डैम बाईपास लिंक रोड
पंडोह डैम बाईपास लिंक रोड के रखरखाव/मुरम्मत हेतु 2 अक्तूबर रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक ट्रैफिक बंद रखा जाएगा। मंडी पुलिस के अनुसार इस दौरान सड़क के तंग हिस्सों को चौड़ा किया जाएगा ताकि पूरे बाईपास रोड से छोटे वाहनों का दोतरफा ट्रैफिक निकल सके। छोटे वाहन कुल्लू-मंडी के बीच में बाया कमांद-कटौला यात्रा कर सकते हैं लेकिन बड़े वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।