पेपर लीक मामले में सरकार बड़ी कार्रवाई को तैयार, अडानी ग्रुप ने वार्ता के लिए बुलाए ट्रक ऑप्रेटर्ज, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 07:37 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में बुधवार से मौसम बदलेगा। राज्य कर्मचारी चयन आयोग से जुड़े पेपर लीक मामले में अब प्रदेश सरकार को अंतिम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। विजीलैंस की प्रारंभिक रिपोर्ट में ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अडानी ग्रुप एवं बीडीटीएस कार्यकारिणी के बीच मंगलवार को सीमैंट ढुलाई रेट को लेकर एसीसी सतलुज सदन में की गई बैठक बेनतीजा रही। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देनदारियां भी कर्ज की तरह होती हैं, जिन्हें हमारी सरकार ने चुकाना है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार भारी-भरकम कर्र्जे का सैलाब छोड़कर गई है। श्रीराधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां में चल रहे वार्षिक धार्मिक महाकुंभ में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विशेष रूप से शिरकत की। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पूर्व जवान ने 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में गाढ़े खून पसीने से कमाए 72 लाख रुपए गंवा दिए। शिंकुला मार्ग पर छिका नामक स्थान में हिमस्खलन की चपेट में आए बीआरओ के तीसरे श्रमिक को तलाश करने में विफल रही।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल में बुधवार से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में मौसम भी करवट ले सकता है। वहीं 9 और 10 फरवरी को प्रदेश विभाग में बारिश व बर्फबारी को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस बार परिवहन विभाग के ज्यादा अनुमान खाली ही जा रहे हैं।
पेपर लीक मामले में सरकार बड़ी कार्रवाई को तैयार
राज्य कर्मचारी चयन आयोग से जुड़े पेपर लीक मामले में अब प्रदेश सरकार को अंतिम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। विजीलैंस की प्रारंभिक रिपोर्ट में ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले 2 वर्षों की अधिकांश भॢतयां संदेह के घेरे में हैं। कइयों ने पैसे देकर नौकरियां हासिल की हैं। सरकार ऐसे व्यक्तियों को सेवाओं से बाहर कर सकती है। सुक्खू सरकार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस मामले में कानूनी पहलुओं पर भी गौर किया किया जा रहा है।
अडानी ग्रुप की बीडीटीएस के साथ बेनतीजा रही बैठक, आज फिर वार्ता के लिए बुलाया
अडानी ग्रुप एवं बीडीटीएस कार्यकारिणी के बीच मंगलवार को सीमैंट ढुलाई रेट को लेकर एसीसी सतलुज सदन में की गई बैठक बेनतीजा रही। कार्यकारिणी प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि अडानी ग्रुप 6 और 8 के बीच अड़े रहे, वहीं पर बीडीटीएस कार्यकारिणी 10.20 रुपए की दर से नीचे ढुलाई का कार्य लेने को कतई तैयार नहीं हुई। पंजाब में डंप खुलवाने को भी अडानी ग्रुप तैयार नहीं हुआ। डिस्पैच को लेकर भी घाटे की बात बीडीटीएस को मान्य नहीं।
सीएम सुक्खू बोले-कर्ज ही होती हैं देनदारियां, हमारी सरकार चुकाएगी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन के सेरा विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देनदारियां भी कर्ज की तरह होती हैं, जिन्हें हमारी सरकार ने चुकाना है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 11 हजार करोड़ रुपए को देनदारियां बताने पर मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देनदारियों की परंपरा को किसी न किसी को खत्म तो करना ही पड़ेगा।
न जयराम का बना मंडी में हवाई अड्डा और न अनुराग की रेल पहुंची हमीरपुर
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार भारी-भरकम कर्जे का सैलाब छोड़कर गई है। सवाल यह है कि जब भाजपा सत्ता में आई थी तब डबल इंजन की बात कही थी। जब केंद्र में इनकी सरकार थी तो फिर दिल्ली से पैसा लेकर क्यों नहीं आए। दिल्ली से एक रुपया भी नहीं लाया गया और यहां अंधाधुंध कर्जे लिए गए।
सीएम सुक्खू ने लिया बाबा बाल जी का आशीर्वाद
श्रीराधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां में चल रहे वार्षिक धार्मिक महाकुंभ में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने आश्रम में पहुंचकर ब्यास पीठ पर माथा टेका व उसके उपरांत राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज की ख्याति पूरे उत्तर भारत में फैल रही है।
हिमाचल की तुलना श्रीलंका से करना दहशत पैदा करने जैसा
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की तुलना श्रीलंका से करना दहशत के माहौल को पैदा करने जैसा है। सरकार में बैठे सलाहकार ऐसा कर रहे हैं, जो सही नहीं है। इसके अलावा क्षेत्र विकास निधि एवं विधायक ऐच्छिक निधि को रोकना विकास कार्य में बाधा डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार उद्योगों से लेकर संस्थानों पर तालाबंदी कर रही है, उससे आने वाले समय में वेतन, पैंशन व पदोन्नति को भी रोक दिया जाएगा।
25 लाख की लॉटरी के लालच में आया ITBP का पूर्व जवान, 72 लाख रुपए गंवाए
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पूर्व जवान ने 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में गाढ़े खून पसीने से कमाए 72 लाख रुपए गंवा दिए। लॉटरी इसकी नहीं साइबर ठगों की निकली। वह लालच में आकर कई महीनों तक बैंकों से 200 से अधिक बार अज्ञात व्यक्तियों के खातों में पैसे जमा करवाता रहा। एक बार भी नहीं सोचा कि जिसे वह जानता नहीं, जिसे कभी देखा नहीं, जिसके साथ कोई एग्रीमैंट नहीं हुआ, उसके बैंक खातों में मोटी धनराशि जमा क्यों करवाए।
हिमस्खलन की चपेट में आए BRO के श्रमिक का नहीं मिला सुराग
शिंकुला मार्ग पर छिका नामक स्थान में हिमस्खलन की चपेट में आए बीआरओ के तीसरे श्रमिक की तलाश जारी रही लेकिन रैस्क्यू टीम लापता पासंग लामा को ढूंढने में विफल रही। डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि रैस्क्यू टीम सुरक्षित वापस केलांग मुख्यालय देर शाम तक पहुंच रही है ऑप्रेशन को कल फिर से अंजाम दिया जाएगा।
मंडी के धारंडा की चेतना ठाकुर बनी नर्सिंग ऑफिसर
सुंदरनगर की पंचायत मैरामसीत की धारंडा गांव की चेतना ठाकुर ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं देगी। चेतना ठाकुर पुत्री मोहन सिंह ने यह मुकाम आल इंडिया नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमैंट कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (नॉर्सेट) पास कर पाया है।
शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने 9 फरवरी को मंडी प्रस्थान करेंगे बड़ा देव कमरुनाग
अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने जनपद के अधिष्ठाता बड़ा देव कमरुनाग आगामी 9 फरवरी को अपने निवास स्थान कांढी कमरुनाग से मंडी कूच करेंगे। बड़ा देव के मंडी आगमन को लेकर जिला प्रशासन और कमरुनाग मंदिर कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अपने नए गुर के साथ इस बार देव कमरुनाग मंडी शिवरात्रि महोत्सव में शरीक होंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

UP News: नैमिषारण्य में सपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आखिरी दिन आज, अखिलेश करेंगे संबोधित...बताएंगे रणनीति

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

गुजरात में ATS का बड़ा एक्शन: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहे एक महिला समेत 4 गिरफ्तार