Himachal: कोहिना पाठशाला में 90 हजार का प्रोजेक्टर चोरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 12:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क (राकेश): थाना झंडूता के अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोहिना में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय के दो कमरों के ताले तोड़कर वहां से प्रोजैक्टर चुरा लिया। इस चोरी की घटना के साथ ही आंगनबाड़ी के कमरे का ताला भी तोड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, यह प्रोजैक्टर हाल ही में विद्यालय को प्राप्त हुआ था और इसकी कीमत लगभग 90,000 रुपए आंकी जा रही है। चोरी की इस घटना से विद्यालय के अध्यापक और छात्र दोनों ही गहरे सदमे में हैं।

अध्यापक द्वारा इस मामले की शिकायत थाना झंडूता में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

इस घटना ने विद्यालयों में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता जताई है, और अब सभी स्कूल प्रबंधन को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News