हिमाचल की बेटी ने भूटान में गाड़े सफलता के झंडे, भारत की झोली में डाला खिताब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 09:07 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी ने अपनी कप्तानी के दम पर भूटान से वूमैन सीनियर इंटरनैशनल टारगेटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब छीन कर भारत की झोली में डाल दिया है। मंडी की बेटी निवेदिता को इस चैम्पियनशिप में भारत की ओर से कप्तानी करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी कप्तानी के दम पर भारत को जीत दिलाई। भूटान में पहली बार हुए टूर्नामैंट में भारत ने फाइनल में मेजबान भूटान को हराकर जीत हासिल की। इस चैम्पियनशिप में निवेदिता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट के खिताब से नवाजा गया। चैम्पियनशिप के सैमीफाइनल मैच में भारत ने बंगलादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल भारत और भूटान के बीच खेला गया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भूटान को हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। निवेदिता मंडी जिला के सरकाघाट की रहने वाली है। थडू गांव की 20 साल की निवेदिता ने भारतीय टीम की कप्तानी की।


माता-पिता को बेटी पर नाज
हिमाचल टारगेटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने बताया कि 3 दिवसीय चैम्पियनशिप में भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम की जीत और निवेदिता के बेहतर प्रदर्शन पर टारगेटबॉल खेल के फाऊंडर सोनू शर्मा सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर और बी.डी.सी. अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बधाई दी है। निवेदिता के पिता हरविंद्र सिंह और माता रीता देवी को बेटी के प्रदर्शन पर नाज है। बेटी के प्रदर्शन से खुश माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने विदेश में भारत के साथ-साथ हिमाचल का नाम रोशन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News