भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन से ‘‘कोरोना के शिखर’’ पर पहुंचा हिमाचल

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 05:34 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा की ‘‘शिखर पर हिमाचल’’ का दम भरने वाली प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन ने आज हिमाचल को ‘‘कोरोना के शिखर’’ पर पहुंचा दिया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि करोना महामारी के वक्त भी सरकार ‘‘आकस्मिक-दृष्टिकोण’’अपना कर ही कार्य कर रही है और प्रदेश में सुचारू एवं स्थायी व्यवस्था बनाने में पूरी तरह नाकाम हो गई है, जिसके कारण आज प्रदेश की राजधानी शिमला ‘‘कोरोना-कैपिटल’’ बन गई है। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कुप्रबंधन व नाकाफी इंतजामों की वजह से आज प्रदेश उच्च न्यायालय और देश की सबसे बड़ी अदालत भी चिंतित है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश कोरोना से कराह रहा है और प्रदेश सरकार राजनीतिक रैलियों और स्वागत समारोहों में व्यस्त है। कोरोना को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा की गई तल्ख टिप्पणियां दर्शाती हैं कि सरकार इस संदर्भ में गंभीर नहीं है और इस दिशा में अभी तक भी कारगर और पर्याप्त कदम नहीं उठा पाई है। आम जनमानस खौफजदा है और सरकार पूरी तरह निष्प्रभावी हो चुकी है, जिस कारण अब मजबूरन न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। इससे पूर्व भी जब राजधानी में पेयजल संकट गहराया था तो भी इसी तरह सरकार सो रही थी और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रात को शिमला शहर की सड़कों पर निकल कर पानी की सप्लाई की निगरानी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महामारी के वक्त में प्रदेश सरकार की लचर व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है परन्तु इस बात से बेपरवाह सरकार के मंत्री और भाजपा नेता अभी भी कोरोना से निपटने की बजाय विपक्ष के नेता पर हमला करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस सरकार ने इतनी तत्परता और इच्छाशक्ति इस महामारी से निपटने में लगाई होती तो हिमाचल में कोरोना की इतनी भयानक स्थिति न होती। विपक्ष के नेता पर भड़कने से और बयानबाजी से कोई लाभ नहीं होगा। शासन भाजपा के पास है और व्यवस्थाएं भी भाजपा को बनानी हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कांग्रेस पार्टी का समर्थन और सहयोग हर स्तर पर जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News