छन्नी बेली और भदरोया में चला हिमाचल-पंजाब पुलिस का सर्च अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 10:42 PM (IST)

डमटाल/इंदौरा: हिमाचल व पंजाब राज्य की पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ  चलाए गए अभियान के चलते बुधवार को जिला कांगड़ा और जिला पठानकोट की पुलिस ने संयुक्त रूप से छन्नी बेली और भदरोया के साथ लगते इलाकों में छापेमारी कर पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया। पठानकोट डी.एस.पी. सुखजिंद्र सिंह, इंदौरा के प्रोवेशनल डी.एस.पी. अनिल कुमार, थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी मोहिंद्र शर्मा, पठानकोट थाना प्रभारी अवतार सिंह, कंडवाल पुलिस चौकी के प्रभारी प्रीतम जरयाल समेत दोनों जिलों के पुलिस जवानों सहित बुधवार को छन्नी बेली में पुलिस ने दबिश दी। अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा मोङ्क्षहद्र शर्मा ने बताया कि जब तक इस क्षेत्र से अवैध तस्करों को पकड़ नहीं लिया जाता तब तक यह अभियान नहीं रुकेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News