हाईकोर्ट ने दिए HPTDC के घाटे में चल रहे 18 होटलों को बंद करने के आदेश, बिजली उपभोक्ताओं को झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने पैसे, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 10:52 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एचपीटीडीसी के घाटे में चल रहे 18 होटलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हिमाचल में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में दूध सैस व पर्यावरण सैस लगाकर दरों को बढ़ा दिया है। घरेलू उपभोक्ता पर दूध सैस ही लागू होगा, हालांकि पर्यावरण सैस अन्य उपभोक्ताओं को लगा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: हाईकोर्ट ने दिए HPTDC के घाटे में चल रहे 18 होटलों को बंद करने के आदेश
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एचपीटीडीसी के घाटे में चल रहे 18 होटलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
Shimla: बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली दरों पर लगेगा दूध व पर्यावरण सैस
हिमाचल में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में दूध सैस व पर्यावरण सैस लगाकर दरों को बढ़ा दिया है। घरेलू उपभोक्ता पर दूध सैस ही लागू होगा, हालांकि पर्यावरण सैस अन्य उपभोक्ताओं को लगा है।
Shimla: पिता की आंखें दान कर भाई-बहन ने निभाया अपना फर्ज
पिता की इच्छा का मान रखते हुए शिमला के संजौली निवासी भाई-बहन ने अपने मृत पिता राकेश आहूजा 69 वर्षीय के नेत्र दान किए। राकेश आहूजा लंबे समय से हृदय रोग से ग्रसित थे।
हिमाचल भवन को कुर्क करने से जुड़ा मामला: प्रदेश सरकार की अपील पर सुनवाई 16 दिसम्बर को
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सेली हाईड्रो इलैक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड की अपफ्रंट मनी को ब्याज सहित लौटाने को लेकर दायर प्रदेश सरकार की अपील पर सुनवाई 16 दिसम्बर के लिए टल गई है।
Shimla: हिमाचल भौगोलिक दृष्टि से देश के अन्य राज्यों से अलग : सक्सेना
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि हिमाचल भौगोलिक दृष्टि से देश के अन्य राज्यों से अलग है। सतत् विकास के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में इन परिस्थितियों को ध्यान में रखना आवश्यक है।
Shimla: हिमाचल की छवि खराब करने में मुख्यमंत्री दोषी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर हिमाचल प्रदेश की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार झूठ बोलने के अलावा किसी विषय को लेकर गंभीर नहीं है।
Kangra: सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के लिए एचपीसीए ने घोषित की हिमाचल की क्रिकेट टीम
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम घोषित कर दी गई है। एचपीसीए की ओर से ऋषि धवन को इस टीम के कप्तान की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा एचपीसीए ने मयंक डागर को उप कप्तान बनाया है।
Shimla: अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 2 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय ने हिमाचल में ब्यास नदी और यूपी के सहारनपुर में यमुना नदी से संबंधित अवैध खनन मामले में 2 व्यक्तियों ज्ञान चंद और संजय धीमान को गिरफ्तार किया है।
Bilaspur: एम्स में BSF के चिकित्सकों को दिया जाएगा बुनियादी और आपातकालीन देखभाल प्रशिक्षण
एम्स बिलासपुर में बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारियों के लिए पंच-प्राण पहल के तहत तीन दिवसीय बुनियादी और आपातकालीन और अभिघात देखभाल प्रशिक्षण शुरू हो गया।
Shimla: प्रधानाचार्य से पहले होगी जिला उपनिदेशकों के पदों पर प्रमोशन
शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्यों से पहले जिला उपनिदेशकों के पदों पर प्रमोशन होगी। सरकार ने विभाग को जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिला उपनिदेशकों के 41 में से 39 पदों पर प्रमोशन दी जाएगी।
kullu: मनाली में पर्यटकों की आमद घटी, रोहतांग के लिए बुक हुए 306 परमिट
सूखे की मार पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ गई है। मनाली के पर्यटन स्थलों को लंबे समय से हिमपात का इंतजार है। हिमपात न होने के कारण रोहतांग जाने वाले पर्यटक वाहनों की आमद घटी है लेकिन वाहनों की आवाजाही जारी है।