शिमला में कांग्रेस की बैठक से पहले बवाल, प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने की नारेबाजी (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 03:23 PM (IST)

हिमाचल डैस्क : हिमाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री काैन होगा, इसको लेकर शिमला में कांग्रेस के विधायक एकत्र हुए हैं। मीटिंग में आगे की प्रक्रिया को लेकर चर्चा होगी, लेकिन इससे पहले कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी कर बवाल मचा दिया। आपको बता दें कि आज सीएम के नाम का ऐलान होना है। प्रतिभा के समर्थक शिमला में ओबेरॉय सेसिल होटल के बाहर एकत्र हुए और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के काफिले को रोकते हुए उनके समर्थन में प्रदर्शन किया।

नए सीएम को लेकर चर्चा के लिए आज बैठक में हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भी पहुंचें। फिलहाल, सीएम की दावेदारी के लिए प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम सामने आ रहे हैं।  इस बैठक से पहले चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ होटल में बैठक की थी। इस दौरान प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने की मांग की। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटों पर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News