दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर हिमाचल! पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:10 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। दिल्ली के लाल किले के निकट हुए दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट की गूँज अब पूरे उत्तर भारत की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर रही है। दिल्ली की घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है, जिसका सीधा असर शांत और सुरक्षित माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश पर पड़ा है।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर स्थित बिलासपुर जिला, जो राज्य का प्रवेश द्वार भी है, इस समय सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण गढ़ बन गया है। जिले की पुलिस ने किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है।
बिलासपुर पुलिस की 'ऑपरेशन सतर्कता'
बिलासपुर में पुलिस ने तुरंत प्रभाव से गड़ामोड़ा और कैंचीमोड जैसे प्रमुख एंट्री पॉइंट्स पर चौकसी बढ़ा दी है। इन संवेदनशील नाकों पर अब वाहनों की सामान्य जाँच नहीं, बल्कि गहन छानबीन की जा रही है। पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से तलाशी ले रहे हैं, जिसका उद्देश्य किसी भी असामाजिक तत्व या अवैध सामग्री को पहाड़ी राज्य में घुसने से रोकना है।
इस जिले की भौगोलिक स्थिति इसे अत्यंत संवेदनशील बनाती है। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन, जो पंजाब और हिमाचल के बीच जीवनरेखा जैसा है, इसी जिले से होकर गुजरता है। इस वजह से, बिलासपुर में पुलिस की मुस्तैदी और चौकसी अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कई गुना बढ़ा दी गई है।
सड़क पर गश्त करने वाली विशेष टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें न केवल वाहनों की जाँच कर रही हैं, बल्कि यात्रियों की पहचान और उनके सामान की भी सघन जाँच कर रही हैं।
एसपी की अपील
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल ने घटना की गंभीरता को समझते हुए पुष्टि की कि दिल्ली की घटना को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए गए हैं और पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सीमा प्रवेश द्वारों पर पुलिस दल लगातार नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते टाला जा सके।
एसपी धवल ने जिले की आम जनता से इस सुरक्षा अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक को कोई भी असामान्य गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वाहन दिखाई दे, तो वे बिना देर किए निकटतम पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें।
प्रशासनिक स्तर पर, बिलासपुर जिला प्रशासन और खुफिया विभागों के बीच लगातार संपर्क और समन्वय स्थापित है। इसके अतिरिक्त, सभी पुलिस स्टेशन प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में चौकसी बनाए रखें। भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बस अड्डों, बाजारों और होटलों में भी पुलिस की टीमें नियमित रूप से जाँच कर रही हैं।

