इस महीने में हो सकती है हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:53 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा सितम्बर के पहले सप्ताह में हो सकती है। लिखित परीक्षा को करवाने के लिए विभाग तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर गृह विभाग की हुई बैठक में परीक्षा करवाने से संबंधित चर्चा हुई। इस बार अब कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की लिखित परीक्षा होगी। पुलिस विभाग इस बार सुरक्षा के इंतजाम कुछ इस तरह से कर रहा है कि परिंदा भी पर न मार सके। केंद्रों में जैमर लगाए जाएंगे। यह लिखित परीक्षा पहले रद्द हो गई थी। उस दौरान परीक्षा केंद्रों में दूसरे की परीक्षा देने वाले युवक पकड़े गए थे। ऐसे में विभाग ने परीक्षा ही रद्द कर दी थी। जब पहले परीक्षा हुई थी तो उस दौरान लिखित परीक्षा में 36315 युवाओं ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 1063 पदों के लिए ली गई थी। इन्हीं पदों पर अब फिर से इतने ही उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News