धर्मशाला के इंद्रूनाग साइट में पैराग्लाइडिंग पर लगी रोक, अब जांच कमेटी करेगी फैसला

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:03 PM (IST)

धर्मशाला, (विवेक): जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आती पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। अब तकनीकी टीम की जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही आगामी फैसला इस साइट को खोले जाने को लेकर लिया जाएगा। बीते दिवस दोपहर बाद महिला पर्यटक को लेकर उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर दाड़नू में बिजली की तारों में फंस गया था। इस दौरान महिला पर्यटक तमला चंद्रिका रानी पत्नी तमला काला कृष्णा निवासी वेरप्पा घेटा तेलंगाना और पायलट रिंकू पुत्र प्यारे लाल बनगोटू निवासी करीब अढ़ाई घंटे तक तारों में लटके रहे थे।

इस मामले में शनिवार को राज्य व उपमंडल स्तरीय रैगुलेटरी कमेटी ने भी पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया है। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा के अलावा पैराग्लाइडिंग उपमंडलीय रैगुलेटरी कमेटी के अध्यक्ष एस.डी.एम. धर्मशाला मौजूद रहे। वहीं, दोपहर को पहुंची राज्य तकनीकी समिति के सदस्यों ने पैराग्लाइडिंग साइट का दौरा किया है और मामले की जांच की।

निरीक्षण के दौरान ऑप्रेटर व पायलट को भी मौके पर बुलाया गया था। उसके बाद तकनीकी कमेटी की बैठक भी हुई है, जिसमें इंद्रुनाग साइट में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर एहतियात बरतते हुए रोक लगा दी गई है। यह साइट कई सालों से चल रही है और बिजली की तारों में पैराग्लाइडर के फंसने की यह पहली घटना है, जिसने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तकनीकी कमेटी के सुझावों के आधार पर पैराग्लाइडिंग को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे।

विनय धीमान, पर्यटन अधिकारी, जिला कांगड़ा का कहना है कि उपमंडल स्तरीय रैगुलेटरी कमेटी के अध्यक्ष एस.डी.एम. धर्मशाला मोहित रत्न के अलावा राज्य रैगुलेटरी कमेटी सदस्यों ने इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया है। कमेटी के सुझावों के आधार पर पैराग्लाइडिंग को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे, जिससे कि भविष्य में हादसों से बचा जा सके। साइट में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। तकनीकी टीम की जांच रिपोर्ट के बाद ही आगामी फैसला साइट को खोलने को लेकर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News