हिमाचल में फिर हिली धरती, शिमला में आया 3.5 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 04:58 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले चार दिनों में तीसरी बार हिमाचल की धरती हिली है। इस बादर राजधानी शिमला में भूकंप के झटके लगे हैं, जिसके कारण लोग खौफजदा है। शिमला में आज दोपहर 1ः20 बजे भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र शिमला क्षेत्र और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

अक्टूबर माह में दूसरी बार शिमला भूकंप से हिला है। इससे पहले 13 अक्तूबर को यहां 3.1 की तीव्रता का भूकंप आया था। गौर हो कि हिमाचल के विभिन्न इलाकों में पिछले 4 दिन में 3 बार भूकंप आ चुका है। जिससे लोग ख़ौफ़ज़दा हैं। बीते 24 अक्टूबर को बिलासपुर और 23 अक्तुबर को चम्बा में भूकम्प के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता 3.2 और 2.7 मापी गई थी।  बीते कई वर्षों से हिमाचल में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। साल 1905 में कांगड़ा जिला में आये विनाशकारी भूकम्प में 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News