हिमाचल के कार्तिक ने हासिल की बड़ी कामयाबी, JRF परीक्षा में पाया 34वां स्थान

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 12:25 PM (IST)

पांवटा साहिब: कहते हैं जब इंसान के हौसले बुलंद हो तब वह कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही पांवटा साहिब के कार्तिक ने कर दिखाया। उसने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च नई दिल्ली की जेआरएफ के लिए हुई परीक्षा में देश में 34वां स्थान हासिल किया। पांवटा दून वैली स्कूल के छात्र रहे कार्तिक की इस सफलता से सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र में खुशी की लहर है। धारटीधार के दूरदराज जंगलोट निवासी डॉ. नरेश चौधरी व संगीता चौधरी के पुत्र डॉ. कार्तिक जेआरएफजी परीक्षा में आल इंडिया 34वां रैंक हासिल किया है। कार्तिक का सपना न्यूट्रीशियन साइंस में पीजी के उपरांत पीएचडी करना है। उसने 12वीं तक पांवटा के दून वैली पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News