मंडी में हिमाचल इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल का आगाज

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 06:01 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सांस्कृतिक राजधानी मंडी में 4 दिवसीय हिमाचल इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल का आगाज वीरवार को संस्कृति सदन में हुआ। फिल्म फैस्टीवल के शुभारंभ पर एडीसी मंडी रोहित राठौर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा और निर्देशक आदित्य होम ने विशेष रूप से शिरकत की। फिल्म फैस्टीवल के शुभारंभ पर लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र में सुंदर लोहिया और कृष्ण कुमार नूतन, संगीत के क्षेत्र में सोम देव कश्यप और प्रसिद्ध रंगकर्मी प्रो. रमेश रवि को लाइफ टाइम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें मुख्यातिथि एडीसी रोहित राठौर ने शाॅल, टोपी, स्मृति चिन्ह सहित नकद राशि प्रदान की।
PunjabKesari

फिल्म फैस्टीवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ये मंडी के लिए गौरव की बात है तथा कलाकारों को भी इससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। विशेष अतिथि अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि छोटी काशी कला एंटरटेनमैंट और रत्न सिंह सर्राफ एंड सन्ज की तरफ से राजा सिंह मल्होत्रा और मशहूर निर्देशक पवन शर्मा के प्रयास से कला प्रेमियों के लिए कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। हिमाचल इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल प्रायोजक रतन ज्वैलर्ज मोती बाजार ने इस मौके पर कहा कि कला एंटरटेनमैंट को शुरू करने का यही उद्देश्य है कि कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिल सके। 4 दिन तक इस फिल्म फैस्टीवल में करीब 35 फिल्में दिखाई जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News