Audio leak case : हिमाचल का स्वास्थ्य अधिकारी हिरासत में, विजिलेंस की टीम कर रही पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 12:20 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लाख्रों रुपये के लेनदेन से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। अब इस मामले में विजिलेंस ने स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को हिरासत में लिया है। विजिलेंस की टीम अब इस अधिकारी से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। बुधवार को यह ऑडियो वायरल हुआ था और इसके बाद स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात को ही विजिलेंस ने अधिकारी को हिरासत में लिया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि अधिकारी की तबीयत बिगड़ी है और उसे शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस अधिकारी को आईजीएमसी की सीसीयू यूनिट में बेड नंबर 3 में भर्ती किया गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने पूरे मामले में कुछ भी कहना से इंकार किया है और केवल इतना कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वायरल ऑडियो में पांच लाख रुपये के लेन देन की बात हो रही है और इसमें कहा जा रहा है कि अगले दिन पैसा पहुंचाने की बात कही गई है। 43 सेकेंड का यह ऑडियो है। बता दें कि इससे पहले ही सचिवायल में सेनेटाइजर खरीद को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसमें सस्ते दामों वाले सेनेटाइजर महंगी कीमतों पर खरीदने के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच भी विजिलेंस को दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News