Shimla: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का ऐलान, नशे के खिलाफ इस तारीख को करेंगे प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 04:09 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति शिमला में नशे के खिलाफ 8 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान दवा विक्रेताओं व बाजार, व्यापार मण्डल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से भी अपील की जाएगी कि वे नशे को रोकने सहयोग करें। बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी ऐसी दवा न बेचें जिससे नशा होता हो। वहीं पान-मसाला की दुकानों से भी अपील की जाएगी। यह बात हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति शिमला इकाई की बैठक में जिलाध्यक्ष जियानन्द शर्मा ने कही। बैठक में स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

समिति ने नशे से लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई और सरकार से इसे रोकने के लिए ठोस नीति बनाने का आह्वान किया। समिति ने हाल ही में संजौली क्षेत्र में नशे के कारण हुई दो नौजवानों की मौत पर भी शोक प्रकट किया। समिति की जिला सचिव सुमित्रा चंदेल ने कहा कि य सही है कि पुलिस प्रशासन लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और नशा तस्करों को पकड़ रहा है लेकिन सप्लाई चेन पर प्रहार के साथ-साथ अगर नशे की मांग को कम करने के प्रयास न किए गए तो यह मुहिम अधूरी है। पुण्डीर ने कहा कि जिन संस्थाओं और लोगों पर समाज को नशे से बचाने की जिम्मेदारी है उसी विभाग के अधिकारी अगर नशा तस्करी में लिप्त हो जाएं तो सरकार और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि जो सामाजिक संस्थाएं और पंचायतें नशा रोकने के लिए आगे आ रही हैं वे ऐसी घटनाओं से हतोत्साहित होंगी।

सत्यवान पुण्डीर ने कहा कि सरकार को नशे के खात्मे के लिए एक समग्र और कारगर नीति बनानी होगी अन्यथा जिस प्रकार आज चिट्टा सबकी चिंता का विषय है कल कोई और नशा इसका विकल्प हो जाएगा। पुण्डीर ने कहा कि समिति आने वाले 7 अप्रैल को विभिन्न संस्थाओं और शासन एवं प्रशासन के प्रतिनिधियों का एक बड़ा अधिवेशन आयोजित करने जा रही है और नशे के खिलाफ एक संयुक्त अभियान मंच का गठन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News