हिमाचल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कांगड़ा सहित 8 जिलों के DC बदले
punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 12:00 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने मंगलवार को देर रात को भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 जिलों के डीसी सहित 41 आईएएस और 2 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर व किन्नौर जिला के डीसी को बदला गया है। सरकार की तरफ से जारी आदेशों में सुभाषिश पांडा को प्रधान सचिव पर्यटन, देवेश कुमार को सचिव जीएडी के साथ एमडी पावर कॉर्पाेरेशन, राकेश कंवर को राज्यपाल के सचिव के अलावा राज्य परियोजना निदेशक शून्य लागत प्राकृतिक खेती, अमित कश्यप को निदेशक पर्यटन, जेएम पठानिया को एमडी एग्रो इंडस्ट्री, राखिल काहीलो को निदेशक महिला एवं बाल विकास, मानसी सहाय ठाकुर को एमडी जीआईसी, रोहन चंद ठाकुर को एमडी वित्त निगम लगाया है।
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग लगाया
राज्य सरकार ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी को निदेशक कृषि, विनोद कुमार को एमडी अल्पसंख्यक मामले, वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा, युनस को आयुक्त आबकारी एवं कराधान, सीपी वर्मा को विशेष सचिव कार्मिक, अमरजीत सिंह को विशेष सचिव वित्त, डीसी मंडी आरएम ठाकुर को निदेशक ग्रामीण विकास, ललित जैन को एमडी सिविल सप्लाई कॉर्पाेरेशन, विवेक भाटिया को निदेशक इम्पावरमैंट, एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक मामले, गोपाल चंद को विशेष सचिव उद्योग, डीसी सोलन कल्याण चंद को निदेशक खाद्य आपूर्ति, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग, डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा को सीईओ बीबीएनडी और डीके रत्न को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव लगाया गया है।
डॉ. निपुण जिंदल को डीसी कांगड़ा लगाया
राज्य सरकार ने कृतिका कुल्हारी को डीसी सोलन, डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा को एमडी एनएचएम, नीरज कुमार को डीसी लाहौल-स्पीति, मनमोहन शर्मा को निदेशक शहरी विकास, डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल को श्रमायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल को डीसी कांगड़ा, आबिद हुसैन को डीसी किन्नौर, आशुतोष गर्ग को डीसी कुल्लू, अरिंदम चौधरी को डीसी मंडी, आरके गौतम को डीसी सिरमौर व डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय को डीसी बिलासपुर लगाया गया है। इसी तरह अपूर्व देवगन को हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव, मुकेश को निदेशक आईटी, डॉ. प्रियंका वर्मा को पावर कॉर्पाेरेशन में निदेशक कार्मिक एवं वित्त तथा अनुराग चंद्र को विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान लगाया गया है। मातृत्व अवकाश से लौटी सोनाक्षी सिंह तोमर को एडीसी नाहन लगाया गया है।
4 एसडीएम भी बदले
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल को एडीसी सोलन, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह को एडीसी कुल्लू, एसडीएम सलूणी किरण बधाना को एडीसी शिमला, एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी को एडीसी चम्बा लगाया गया है। एचएएस अधिकारियों में कुमुद सिंह को एमडी कौशल विकास निगम व मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विनय सिंह को निदेशक आयुर्वेद का जिम्मा सौंपा गया है।