विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर: इन पदों के लिए 27 अक्तूबर को होगा Interview

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:27 PM (IST)

ऊना। विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। वी वन (मै. जालंधर कौशल विकास निगम) की ओर से आई.टी.वी. ट्रेलर चालक के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 27 अक्तूबर, प्रातः 9 बजे उपमंडल हरोली के कौशल विकास केंद्र, पालकवाह में आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि यह साक्षात्कार श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा बेसिक अंग्रेज़ी ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 24 से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास वैध भारतीय पासपोर्ट एवं भारी मोटर वाहन (एचएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए।

यह नियुक्ति दुबई के जेबेल अली पोर्ट में की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 2250 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (लगभग 52,000 भारतीय रुपये) मासिक वेतन के साथ ओवरटाइम, आवास एवं अन्य भत्तों की सुविधा प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, बायोडाटा की प्रति, वैध भारतीय पासपोर्ट तथा भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।साक्षात्कार में आने-जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना के दूरभाष नंबर 01975-232087 पर संपर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News