ह‍िमाचल में पूर्ण राज्यत्व दिवस की धूम, सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई दी(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:30 AM (IST)

शिमला(तिलक): देवभूमि हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को जयराम ठाकुर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज देश के बड़े राज्यों के लिए भी विकास के मामले में आदर्श बनकर उभरा है। प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य नई ऊंचाइयों को छूए और देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि जनता के भरपूर सहयोग से सरकार हर वर्ग के कल्याण और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोगों के सहयोग से प्रदेश विकास और उन्नति की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News