Himachal: न्यूगल खड्ड में आई बाढ़ से पेयजल योजना प्रभावित
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 10:43 AM (IST)

हिमाचल। जल शक्ति विभाग उपमंडल धीरा के तहत न्यूगल खड्ड में आई बाढ़ से परौर, खड़ौठ पेयजल योजना अनेक स्थानों पर पाइप लाइन के टूट जाने से ठप्प हो गई। धीरा-बलोटी उठाऊ सिंचाई योजना के पंप हाऊस में पानी भर जाने से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जल शक्ति विभाग उपमंडल धीरा के कनिष्ठ अभियंता रजत राणा ने बताया कि बाढ़ के कारण विभाग की एक पेयजल और एक सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि परौर-खड़ौठ पेयजल योजना को शनिवार तक ठीक कर दिया जाएगा जबकि धीरा-बलोटी सिंचाई योजना को बहाल करने में 4-5 दिन लग सकते हैं।