हाई अलर्ट पर हिमाचल: दिल्ली धमाके के बाद जिला पुलिस ने बॉर्डर पर की नाकाबंदी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:34 PM (IST)
बिलासपुर, (बंशीधर): दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के समीप हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजैंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार बिलासपुर जिले में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने सभी बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला में पंजाब राज्य से सटी सीमा पर गत रात को पुलिस द्वारा नाके लगाए गए और हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की।
पुलिस द्वारा सदर थाना क्षेत्र के तहत कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में, थाना स्वारघाट के तहत कैंचीमोड़, थाना कोट कहलूर के तहत टोबा और ग्वालथाई पुलिस चौकी के तहत बरमला और नयनादेवी पुलिस चौकी के तहत कोहिना मोड़ पर गत रात को नाकाबंदी की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस ने जिला के शहरी क्षेत्रों के होटलों में ठहरे लोगों का सत्यापन भी शुरू कर दिया है।
इसके तहत पुलिस हर होटल में जाकर वहां ठहरे लोगों की डिटेल होटल संचालकों से लेकर उनके द्वारा दिए गए पहचान पत्र को भी सत्यापित कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिला में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
संदीप धवल, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि पंजाब की सीमा से सटे बिलासपुर जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर नाकाबंदी की गई है तथा जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं। होटलों की भी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन लगातार खुफिया एजैंसियों के संपर्क में है।
पंजाब से सटे होने के कारण किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। बॉर्डर क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस के आपात नंबरों पर सूचना दें।

