Himachal: घास काटने गई महिला का फिसला पैर... खाई में गिरने से हुई मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:08 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले खलैंच गांव में घास काटने जंगल गई एक 42 वर्षीय महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह एक गहरी खाई (ढांक) में जा गिरी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुखद रूप से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान प्रवेश कुमारी, पत्नी संजू, के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवेश कुमारी रोज की तरह जंगल में घास लेने गई थीं। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गहराई में लुढ़क गईं। जब काफी समय बीत जाने पर भी वह घर नहीं लौटीं, तो चिंतित परिवार के सदस्यों ने उनकी खोज शुरू की। तलाश के दौरान, परिजनों को महिला गंभीर चोटों के साथ खाई में पड़ी मिली।
परिजनों ने तुरंत उन्हें राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था; गंभीर रूप से घायल महिला सुल्तानपुर पहुंचने से पहले ही अंतिम सांस ले चुकी थीं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उन्हें औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद हादसे की पुष्टि पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी राजविंदर सिंह ने की है। वहीं, प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान की है। तहसीलदार राजगढ़ ने मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए 20 हजार रुपए की फौरी सहायता राशि जारी की है। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के लिए जोखिम उठाने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।