Himachal: शादी समारोह में 50 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:59 AM (IST)

भराड़ी, (राकेश): भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में आयोजित एक शादी समारोह में नाबालिगा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना गत रात्रि की है। जब यह नाबालिगा गांव के ही एक शादी समारोह के लिए गई हुई थी। आपातकालीन सहायता सेवा नंबर 112 के माध्यम से पुलिस थाना भराड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के दौरान 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।

जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है ने नाबालिग के साथ अनुचित व्यवहार किया। जिस पर पुलिस थाना भराड़ी में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अनूप कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है।

डी.एस.पी. घुमारवीं विशाल वर्मा ने कहा कि नाबालिगा के साथ होने वाले ऐसे अपराधों के प्रति पुलिस संवेदनशील है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News