Kangra: खुद को इंस्पैक्टर बताकर युवती से शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 09:30 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत एक युवती ने हरियाणा के शादीशुदा व्यक्ति पर उससे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने उक्त व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने फरवरी में इंस्टाग्राम/व्हाट्सएप पर उससे संपर्क किया और खुद को एक्साइज इंस्पैक्टर बताया। उसने उससे शादी करने का वायदा किया और छह महीने की अवधि में उससे लगभग 86 हजार नकद और 25 हजार के तोहफे ऐंठे। 24 अक्तूबर 2025 को वह धर्मशाला आया उससे मिला और शादी के झूठे वायदे पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

बाद में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है, और उसका एक बच्चा भी है। यह पता चलने पर आरोपी ने शिकायतकर्त्ता को ब्लॉक कर दिया। शिकायतकर्त्ता ने अपने एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया खातों से आरोपी को पेमैंट करने की पुष्टि की है और बताया कि सबूत के तौर पर उनके पास फोटो, चैट लॉग और कॉल रिकॉर्ड उपलब्ध हैं। इसके आधार पर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है।

उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित थाना को आगामी कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्त में लेकर आगामी जांच-पड़ताल की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News