स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल के ‘इस’ जिला ने मारी बाजी, देशभर में बना नम्बर वन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 08:43 PM (IST)

कुल्लू: दशहरा उत्सव के ठीक पहले स्वच्छता की रैंकिंग में देशभर में नम्बर वन जिला आने की खबर से समस्त कुल्लू जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में नम्बर वन की रैंकिंग मिलने से कुल्लू जिला की शान में चार चांद लग गए हैं। भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की आधिकारिक वैबसाइट स्वच्छता दर्पण में दर्शायी गई स्वच्छता की रैंकिंग के शिखर पर कुल्लू जिला का नाम भी शामिल किया गया है। पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा तय किए गए सभी मानकों की कसौटी पर परखने के बाद ही कुल्लू जिला को यह रैंकिंग दी गई है।

डी.सी ने जिलावासियों को दी बधाई  
स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल रहना कुल्लू जिला ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए समस्त जिलावासियों को बधाई देते हुए डी.सी. युनूस ने कहा कि जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के निरंतर प्रयास के अलावा आम जनता की भागीदारी से ही यह संभव हो पाया है। डी.सी. कुल्लू युनूस ने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रयास है और इसको बरकरार रखने के लिए सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News