हिम सिंह ने दिया ईमानदारी का परिचय, गहनों से भरा पर्स व्यक्ति को लौटाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:16 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है और यहां की ईमानदारी देशभर में विख्यात है। यहां के लोगों में आज भी ईमानदारी कूट-कूट कर भरी हुई है। जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत पीणी के उपप्रधान हिम सिंह और उनके दोस्त राजेश महंत को मंगलवार को मणिकर्ण घाटी के छरोडऩाला में सड़क पर एक पर्स मिला, जिसमें मंगलसूत्र व अन्य लगभग 2 लाख रुपए से ज्यादा के गहने थे।

इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। हिम सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स कुल्लू पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल को सौंप दिया और बताया कि उन्हें यह पर्स मणिकर्ण घाटी के छरोडऩाला के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। जैसे ही महिला के पति को इसकी जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं ए.एस.पी. राजकुमार चंदेल ने पूछताछ के बाद गहने महिला के पति मस्त राम को सौंप दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News