यहां पानी की सप्लाई में निकल रहे कीड़े, लोगों में दहशत

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 01:48 AM (IST)

भोरंज: उपमंडल भोरंज की पंचायत मन्वीं के वार्ड नंबर-1 व 2 के करीब 40 परिवारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जब नलों में पानी आता है तो पानी के साथ कीड़े भी निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें करीब 2 माह से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल रही है। पाचवें व छठे दिन पानी की सप्लाई हो रही है और वह भी कुछ समय के लिए होती है तथा उसमें भी सूक्ष्म कीड़े निकल रहे हैं, जिससे उन्हें जलजनित रोग होने का भी डर बना हुआ है। उन्होंने आई.पी.एच. विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से तथा स्वच्छ एवं शुद्ध हो।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
आई.पी.एच. उपमंडल भोरंज के सहायक अभियंता अजय वर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल स्रोतों में जल स्तर गिरने से पानी की समस्या आई है। अगर पानी में कीड़े निकल रहे हैं तो फील्ड कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा तथा भंडारण टैंकों की भी जांच करवाई जाएगी। विभाग का प्रयास है कि उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल मुहैया हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News