यहां नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 04:10 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार हिमाचल पुलिस भी आगे आई है। पुलिस नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। पांवटा साहिब में होला मोहल्ला मेले की सांस्कृतिक संध्या के मंच पर प्रदेश पुलिस की टीम ने ऐसे ही एक नाटक का अभिमंचन किया।
PunjabKesari, Street Play Image

नाटक के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने लोगों से वोट देने का आग्रह किया, साथ ही कानून व्यवस्था का पालन करने, संदिग्धों पर नजर रखने, असामाजिक हरकतों की पुलिस को जानकारी देने और अपने लाइसैंसी हथियार जमा करवाने के बारे में जागरूक किया। इस दौरान नाटक दल ने भी नाटक के माध्यम से आग्रह भी किया अपने लाइसैंसी हथियार जल्द से जल्द नजदीकी थानों में जमा करवाएं और कानूनी कार्रवाई से बचें।
PunjabKesari, Street Play Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News