यहां बिना हेलमेट सड़कों पर वाहन दौड़ने वाले चालक इस अंदाज में हुए सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 04:24 PM (IST)

ऊना (विशाल): सामाजिक संस्थाओं द्वारा रविवार को ख्वाजा मंदिर संतोषगढ़ के पास हेलमेट न पहनने वाले चालको को फूलों के हार पहनाए गए और उनसे हैलमैट पहनकर दोपहिया चलाने की अपील की गई। नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसाइटी, नोडल क्लब लूथड़े, विकास सभा सासन एवं पुलिस चौकी संतोषगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने लोगों को फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया एवं उन्हें आगे से हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलवाई गई।
PunjabKesari

सड़क जागरूकता शिविर में हैलमेट पहने लोगों को चॉकलेट दे उनकी हौसला अफजाई की। नवज्योति सोसायटी के प्रधान नवीन कुमार ने कहा कि हर साल भारत में करीब 19000 लोग बिना हेलमेट के अपनी जिंदगी गंवा बैठते है अगर लोग इसके प्रति जागरूक होंगे तो यह दर काफी हद तक नीचे आ सकती है। इस मौका पर पुलिस की ओर से ए.एस.आई. विजय कुमार, अशोक कुमार, सतनाम ङ्क्षसह, विजय कुमार, अशोक पाठक, प्यारे लाल, विकास सभा सासन के अध्यक्ष सुरेन्द राणा, नोडल क्लब लुथड़े के प्रधान भूषण कुमार, नवज्योति युथ वेलफेयर सोसायटी के संयोजक बलराम महेश, हनीश बंगड़, अमन लम्बड़, निशा कुमारी, हिमांशु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News