मंडी जिला के पराशर, कोटाधार और बुरांह में बनेंगे हैलीपैड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 12:12 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : मंडी जिला के पर्यटन स्थल पराशर सहित कोटाधार और बुरांह में हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इन तीनों हैलीपैड के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने बजट की पहली किस्त भी जारी कर दी है। यहीं नहीं तीनों हैलीपैड के बनने के बाद इन्हें प्रदेश सरकार की हैली टैक्सी योजना के साथ भी जोड़ा जाएगा। पहला हैलीपैड पराशर में बनाया जाएगा, जबकि दूसरा हैलीपैड द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पनारसा के कोटाधार में बनाया जाएगा। इसके अलावा तीसरा हैलीपैड बालीचौकी विकास खंड के बुरांह में बनाया जाएगा।
जिला पर्यटन अधिकारी ने पंकज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों इन तीनाें स्थलों पर हैलीपैड निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित तकनीकी कमेटी द्वारा निरीक्षण किया था। तकनीकी कमेटी ने निरीक्षण के दौरान इन तीनों स्थलों को उपयुक्त पाया था। इसके बाद इनके निर्माण के लिए विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इनके निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी के उपनिदेशक ने बताया कि मंडी जिला के 3 स्थानों पर हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण के लिए विभगा ने राशि जारी कर दी है। शीघ्र ही इन तीनों हैलीपैड के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं। इन तीनों हैलीपैड के बनने के बाद यहां पर हैली टैक्सी सुविधा भी शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News