हिमाचल की सीमा से सटे आराकोट के टिकोची में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैलीकॉप्टर

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 08:21 PM (IST)

हाटकोटी: उत्तरकाशी के आराकोट में हुए नुक्सान में लोगों की सहायता हेतु राहत व बचाव कार्य में लगा निजी कंपनी का हैलीकॉप्टर शुक्रवार को फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते आराकोट के टिकोची में बचाव व राहत कार्य में लगा यह हैलीकॉप्टर जब उड़ान भर रहा था तो हैलीकॉप्टर में ट्राली की तार लग गई, जिससे पायलट ने सूझबूझ से हैलीकाप्टर की आपात लैंडिंग की।
PunjabKesari, Accident Image

विमान का पायलट सुशांत निवासी जबलपुर तथा को-पायलट अजीत सिंह निवासी हरियाणा दोनों सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि बीते दिन पहले भी आराकोट के टिकोची में राहत व बचाव कार्य में लगा हैलीकॉप्टर स्पैन की तार की चपेट में आ गया था, जिसमें पायलट सहित तीन लोगों की जान चली गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News