प्रदेश में 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 05:04 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण ऊँचाई वाले इलाकों में जहां बर्फ जमा है, वहीं निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान ने आगामी दो दिनों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान के अनुसार 4 एवं 5 जनवरी को प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में हिमाचल पहुंचे पर्यटकों को ऊँचाई वाले इलाकों में न जाने की एडवाइजरी जारी की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News