सिरमौर जिला में भारी हिमपात, प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर लगाई रोक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 01:48 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला सबसे ऊपरी चोटी चूड़धार में भारी बर्फबारी हुई है। चूड़धार में अभी तक 2 फुट के करीब हिमपात दर्ज हुआ है और हिमपात का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। पूरे हिमाचल  में मंगलवार देर रात से लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। 
PunjabKesari

मई 2020 तक चूड़धार यात्रा स्थगित रहेंगी

 पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को चूड़धार की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है क्योंकि बर्फबारी के दौरान यहां जाना खतरों से खाली नहीं है और कई बार बर्फबारी के बीच यहां श्रद्धालु फंस चुके हैं। उधर चूड़धार सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने भी श्रद्धालुओं से चूड़धार की तरफ ना आने की अपील की है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि चूड़धार  में लगातार बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी के बीच भी लोग चूड़धार यात्रा पर आ रहे है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सिरमौर जिला का मैदानी इलाका भी ठंड की चपेट में आ गया है। जिला के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News