सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात, मुख्यालय से टूटा पंचायतों का संपर्क, बिजली पानी ठप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 12:50 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश) : हिमाचल में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड का कहर जारी है। मंडी जिले के सुंदरनगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है जिससे लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। जिला के ऊपरी क्षेत्रो में लगभग 2 से 5 फुट तक ताजा हिमपात हुआ है जिससे सड़कों पर कई वाहनों के पहिए थम चुके हैं।
जिला मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क टूट चुका है। यहां बिजली-पानी सब ठप हो गया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।