हिमाचल में जमकर बरसे बादल, 383 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित, 156 सड़कें बाधित

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 03:31 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार रात को हुई बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं, जो अब चांदी की तरह चमक रही हैं।

कुल्लू और शिमला सहित अन्य जिलों में रातभर बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे ठंडक में इजाफा हो गया है और स्थानीय निवासियों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

लाहौल घाटी में ठंडक लगातार बढ़ रही है, जिसका असर मनाली-लेह मार्ग की आवाजाही पर पड़ा है। रोहतांग दर्रा, शिंकुला, हनुमान टिब्बा, लदाखी पीक और बारालाचा दर्रा में भी बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी के कारण 383 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं और कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

हाल के मौसम ने कई क्षेत्रों में भूस्खलन को जन्म दिया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे सहित 156 सड़कें बाधित हो गई हैं और एक पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बारिश की स्थिति इस प्रकार है:

  • कटौला: 78.4 मिमी
  • पालमपुर: 68.0 मिमी
  • बैजनाथ: 60.0 मिमी
  • मंडी: 58.4 मिमी
  • गुलेर: 56.4 मिमी
  • धर्मशाला: 53.0 मिमी
  • कुफरी: 51.4 मिमी
  • शिमला: 50.0 मिमी
  • जोगिंद्रनगर: 50.0 मिमी
  • नयनादेवी: 48.6 मिमी
  • कांगड़ा: 46.6 मिमी
  • नगरोटा सूरियां: 46.0 मिमी
  • सोलन: 22.6 मिमी
  • मनाली: 28.0 मिमी
  • कसौली: 13.6 मिमी
  • पांवटा साहिब: 20.4 मिमी

राजधानी शिमला में आज हल्की धूप के बीच बादल छाए हुए हैं, जो कि कुछ राहत प्रदान कर सकते हैं। इस समय राज्य के शिमला, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। प्रशासन और संबंधित विभाग जनहित में कार्यरत हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News