हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप जारी, 2 दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 11:41 PM (IST)
शिमला (राजेश): हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी भागों में वीरवार सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम रही। वहीं दूसरी ओर जनजातीय क्षेत्रों में ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि प्राकृतिक जल स्रोत झरने, नाले व नदियां भी जम गई हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में न्यूनतम तापमान माइनस में बना हुआ है।
केलांग -3.7 व कल्पा में -2.1 डिग्री न्यूनतम तापमान
वहीं देर शाम लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग और किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3.7 व -2.1 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के मैदानी भागों में शिमला से अधिक ठंड पड़ रही है। शिमला में जहां बुधवार की रात पारा 6 डिग्री रहा, वहीं हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर और सुंदरनगर में क्रमश: 3, 3.2, 3.5 और 2.2 डिग्री दर्ज हुआ है। भुंतर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, धर्मशाला में 2.6, नाहन में 9.5, पालमपुर में 5.5, सोलन में 2.4, मनाली में 1.2, कांगड़ा में 7, चम्बा में 6.7, डल्हौजी में 3.6, जुब्बड़हट्टी में 7 और पांवटा साहिब में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम करवट लेगा और पहाड़ी इलाकों में बारिश व पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 24 से 27 दिसम्बर तक बारिश व बर्फबारी का दौर चलेगा। 26 दिसम्बर को मैदानी, निचले व मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में गरज, बिजली और ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट रहेगा। इसी तरह 27 दिसम्बर को मध्यम व ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here