बिलासपुर में भारी बारिश का कहर,खाई में गिरा कैंटर, चालक की मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:15 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : हिमाचल में हुई भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-205 पर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते स्वारघाट से बिलासपुर तक जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है।अभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 बंद पड़ा है जबकि विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी से किरतपुर साहिब और श्री नैना देवी से भाखड़ा नंगल डैम रोड अभी भी बंद हैं।
श्रद्धालुओं को श्री नैना देवी -आंनदपुर साहिब रास्ते से भेजा है।लैंडस्लाइड होने के कारण लगभग 5 हजार यात्री जाम में फसे हुए थे।प्रशासन ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं को विभिन्न जगहों से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया और उनके लिए स्थानीय पंचायतों के द्वारा खाने की व्यवस्था की गई।वहीँ छाड़ोल के पास हुए भारी लैंडस्लाइड की चपेट में एक कैंटर आ गया और पहाड़ी के मलबे के साथ सीधे कई फ़ीट नीचे गहरी खाई में गिर गया, जिसमे कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर 3 से 4 घंटों तक रेस्क्यू चलाया तब जाकर मृतक चालक का शव बरामद हुआ। रास्ता बहाली के लिए 8 जेसीबी मशीनें लगी हुई हैं। घुमारवीं उपमंडल में 10 मकान जमींदोज हो गए हैं और 20 डैमेज हुए हैं।
स्पॉट विजिट करने पर सभी पीडि़तों को प्रशासन की ओर से कंबल, टैंट और एक माह की राशन सामग्री वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि बरसात ने जिले में 23 गौशालाओं पर कहर बरपाया जिसमें 62 मवेशी शिकार हुए।