सोलन में बारिश से नदी नाले उफान पर, मलबे में दबने से 2 की मौत (Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 05:40 PM (IST)

सोलन(नरेश): हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद है। ऐसा ही कुछ सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन नगरी में देखने को मिला। जहां बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है।
PunjabKesari
 
बता दें कि भारी बारिश के कारण सरसा नदी में एक बच्ची दब गई। वहीं दूसरी ओर मानकपुर में एक मकान गिरने के कारण 3 लोग मलबे में दब गए थे। जिनमें से 2 की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और राहत-बचाव कार्य में लगी थी। 
PunjabKesari

जिनमें से एक महिला का एनडीआरएफ की टीम ने रेस्‍क्‍यू कर लिया। पिंजौर बीबीएन स्वारघाट राष्ट्रीय राज मार्ग बंद हो गया है। 
PunjabKesari

बागवानी पुल का एक हिस्सा भी बह जाने के कारण इस मार्ग को बंद कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News