COVID-19 : हिमाचल में बंदिशों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 10:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में नवरात्रों पर भीड़ जरूर होती है लेकिन बंदिशें लगाने को लेकर स्थिति के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। अभी हिमाचल में बंदिशें लगाने को लेकर कोई चर्चा नहीं है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल ने विधानसभा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को लेकर कैबिनेट में गहनता से समीक्षा होती है। कोरोना को लेकर क्या स्थिति चली है और आगे क्या कदम उठाने हैं इन सभी चीजों की चर्चा कैबिनेट में होती है।

सब सैंटरों में भी कोरोना के टीके लगने होंगे शुरू

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण जारी है। 3 या 4 दिन में सब सैंटरों में भी कोरोना के टीके लगने शुरू हो जाएंगे। तीसरे चरण में अभी बीमारी से पीड़ित 45 से 59 साल के लोग व 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने के बाद भी कई बार पॉजिटिव आने की संभावना रहती है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को सफल बनाया जाएगा। लोग कोरोना के टीके लगाने के लिए आगे आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News