स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे 1370 पद, विशेषज्ञों का बनेगा अलग काडर : धनीराम शांडिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 05:48 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): स्वास्थ्य विभाग में 1370 पदों को भरा जाएगा। इसमें 530 सीएचओ, 622 स्टाफ नर्स, 136 ओटीए, 57 काऊंसलर और विभिन्न श्रेणियों के 25 अन्य पद शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाए गए कटौती प्रस्ताव का उत्तर देते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार विशेषज्ञों के लिए अलग काडर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों को खोलने जा रही है, जिसमें प्रति संस्थान 1 करोड़ रुपए बजट प्रदान किया जाएगा। ऐसे चिन्हित संस्थानों में सिटी स्कैन व एमआरआई सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पैट स्कैन और रोबोटिक सर्जरी जैसी सुविधा भी चिन्हित संस्थानों में देने जा रही है। उन्होंने कहा कि सहारा, आयुष्मान व हिम केयर के लिए भी धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए 267 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाऊंड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रही ताकि उनको सिविल अस्पताल या अन्य बड़े अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़ें।

इंद्र सिंह गांधी ने उठाया छात्रा से दुष्कर्म का मामला
कटौती प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विधायक इंद्र सिंह गांधी ने एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला उठाया। इस मामले में मेडिकल करवाने में भी विलम्ब हुआ और आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि कई जगह पीएचसी सहित अन्य संस्थानों में मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी है।

बलून कॉलेज के 95 बीएड विद्यार्थियों को मिले न्याय
विधायक विनोद कुमार ने बलून कॉलेज में 95 बीएड विद्यार्थियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के साथ कॉलेज का तालमेल नहीं होने से ऐसी घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो रही हैं और उनको रोल नंबर नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोल नंबर नहीं मिलने पर विद्यार्थियों को दूसरे संस्थान से परीक्षाएं दिलवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस दौरान कहा कि सरकार विद्यार्थियों के हित में सभी प्रभावी पग उठाएगी।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे विधानसभा 
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी प्रश्नकाल के बाद विधानसभा पहुंचे। उन्होंने राज्यसभा प्रत्याशी के लिए अपना वोट भी डाला।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News