स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा, धीरा में खुलेगी मॉडर्न ITI

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 09:36 PM (IST)

धीरा: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार धीरा में सुलह विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की गृहिणियों को लगभग 500 रसोई गैस कनैक्शन नि:शुल्क वितरित किए तथा साथ ही आवास योजना के अंतर्गत 2 दर्जन लाभार्थियों में से प्रत्येक को 1 लाख 30 हजार की राशि के चैक वितरित किए। परमार ने कहा कि आने वाले दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा में दिन-रात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि चंगर की जनता को घर द्वार पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

50 बिस्तरों का होगा धीरा अस्पताल
उन्होंने धीरा में लघु सचिवालय के निर्माण, धीरा अस्पताल को 50 बिस्तरों का अस्पताल बनाने तथा धीरा व आसपास के विशाल इलाके के युवाओं को तकनीकी व रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मॉडर्न आई.टी.आई. खोलने की भी घोषणा की। इस अवसर पर एस.डी.एम. धीरा संजय कुमार, डी.एस.पी. पालमपुर विकास धीमान, मंडल भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, कंचन चौधरी, कविता धरवाल, पूनम, मदन ठाकुर, राजेश मेहता, पूर्ण अलोहिया, राकेश मेहता व विकास धीमान आदि सहित कई अन्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News