Kangra: नैहरनपुखर ITI में वॉलीबॉल-कबड्डी समेत होंगे आधुनिक मुकाबले, 300 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:45 PM (IST)

देहरा (सेठी): नैहरनपुखर आईटीआई में 21 अप्रैल से शुरू हो रही 5 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर की 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 300 से ज्यादा छात्र खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी,खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ कुछ नए और आधुनिक मुकाबले भी होंगे। इस आयोजन से युवाओं में टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व जैसी खूबियों को भी मजबूती मिलेगी। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जहां ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं 25 अप्रैल को समापन समारोह में देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर विजेताओं को सम्मानित करेंगी।
आईटीआई के प्राचार्य ललित मोहन ने बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए आवास और भोजन की बेहतरीन व्यवस्था की गई है, ताकि वे बिना किसी चिंता के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। खेल मैदान को भी उच्च स्तर पर तैयार किया गया है। इस प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है। स्थानीय लोग, विद्यार्थी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में आयोजन का हिस्सा बनने को तैयार हैं। यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि सामाजिक मेलजोल और भाईचारे को भी नई दिशा देगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here