निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 450 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 05:12 PM (IST)

 

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन मंडी के सौजन्य से मल्टी स्पेशलिस्ट निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र जांच में स्पेशलिस्टी के विभिन्न डाक्टर ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें मुख्यत मेडिसन, आर्थो, ईएनटी, आईज, डेंटल सर्जन समेत अन्य डाक्टर ने अपनी सेवाएं जनता को दी। प्रधान जितेंद्र रूड़की व महासचिव विशाल जंवाल ने बताया कि इस शिविर में मरीजों के टैस्ट भी मौके पर निशुल्क में किए गए और दवाएं भी फ्री में दी। उन्होंने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 450 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया और इस शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीवानंद जीवन ने किया।  इस अवसर पर स्थानीय बीएमओ समेत अन्य तमाम विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन इस तरह के जनहित में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News