कांगड़ा जिला की 814 पंचायतों के प्रधान-उपप्रधानों ने ली शपथ

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 10:38 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार को जिला कांगड़ा की 814 पंचायतों में चुनकर आए नवनिर्वाचित प्रधान-उपप्रधानों ने शपथ ग्रहण की। जिला के सभी 15 विकास खंड कार्यालयों में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संबंधित एसडीएम ने पंचायत प्रधानों तथा उपप्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रविवार को धर्मशाला विकास खंड की 27 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू ने शपथ दिलाई। इसके अलावा नगरोटा बगवां ब्लॉक की 47 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम नगरोटा बगवां, बैजनाथ ब्लॉक की 50 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम  बैजनाथ और भवारना ब्लॉक की 42 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम पालमपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं जिला के देहरा ब्लॉक की 79 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम देहरा, इंदौरा ब्लॉक की 53 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को इंदौरा के एसडीएम, कांगड़ा ब्लॉक की 54 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एएसडीएम  कांगड़ा, लम्बागांव की 49 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम जयसिंहपुर और नगरोटा सूरियां की 55 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम ज्वाली ने शपथ दिलाई। नूरपुर ब्लॉक की 51 पंचायतों के प्रधानों एवं उपप्रधानों को एसडीएम नूरपुर, पंचरुखी ब्लॉक की 36 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम पालमपुर, परागपुर की 79 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम देहरा, रैत ब्लॉक की 41 पंचायतों के प्रधानों एवं उपप्रधानों को एसडीएम शाहपुर तथा सुलह विकास खंड की 66 पंचायतों के प्रधानों एवं उपप्रधानों को एसडीएम धीरा ने शपथ दिलाई। 1 फरवरी को प्रधानों की पहली बैठक होगी, जिसमें पंचायत प्रधान वार्ड पंचों को शपथ दिलाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News