शहीद हवलदार कमल किशोर सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 08:59 PM (IST)

राजा का तालाब (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के तहत उपतहसील राजा का तालाब के अंतर्गत आते क्षेत्र तलाड़ा निवासी शहीद हवलदार कमल किशोर (45) का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ मोक्षधाम तलाड़ा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे सुभांश ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले 25 असम राइफल जालूकी दीमापुर से सूबेदार करनैल सिंह व 14 राज राइफल स्टेशन हैडक्वार्टर पठानकोट की टीम शहीद हवलदार कमल किशोर की पार्थिव देह को लेकर शनिवार सुबह 6 बजे उनके पैतृक गांव तलाड़ा पहुंची। पति की पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटा देखकर पत्नी सुधा, बेटे सुभांश, बेटी सिमरन की चीखो-पुकार से हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं माता संध्या देवी, पिता टेक चंद अपने बेटे को ताबूत में देखकर अपना होश खो बैठे।
इस दौरान हजारों लोग शहीद कमल किशोर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा उन्हें नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। वहीं 14 राज राइफल स्टेशन हैडक्वार्टर पठानकोट व 24 बटालियन बीएसएफ कांगड़ा की संयुक्त टीम ने शहीद हवलदार कमल किशोर की पार्थिव देह को सलामी दी जबकि 14 राज राइफल के मेजर सालियान तरुण दया ने हवलदार कमल किशोर की पार्थिव देह पर लिपटे तिरंगे को बेटे सुभांश के हाथों में सौंपा। इस दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने शहीद सैनिक को पुष्पगुच्छ अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here