हरसर गोलीकांड: आरोपी नरेश ने पुलिस थाने में किया Surrender

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 12:53 PM (IST)

ज्वाली (जिनेश): ज्वाली में हुए हरसर गोलीकांड में दो दोस्तों राजेश मिस्त्री और मोहन सिंह उर्फ मोनू की मौत के बाद से फरार चल रहे आरोपी नरेश कुमार ने पुलिस थाना में सरेंडर कर दिया है। वह गोलीकांड के बाद से फरार हो गया था। अभी आरोपी से पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक जांच में गोली एक दूसरे को मारे जाने की बात सामने आ रही थी। 
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजेश मिस्त्री, मोहन सिंह उर्फ मोनू के बीच जब कहासुनी हुई तो वहां पर नरेश कुमार भी साथ में था। कहासुनी में राजेश ने मोहन पर गोली दाग दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश ने जब देखा कि राजेश ने मोनू को गोली मार दी है तो वह उसे भी मार देगा। इस डर से उसने राजेश को गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि शराब के ठेके की पार्टनरशिप को लेकर यह झगड़ा हुआ था, इसके बाद पुलिस ने फरार युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। डीएसपी मेघनाथ चौहान ने बताया कि देर रात आरोपी नरेश ने पुलिस थाना ज्वाली में आकर सरेंडर किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News