Una: झगड़े में बीच बचाव करने गए व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:08 PM (IST)

हरोली (दत्ता): लड़ाई-झगड़ा करने वालों को रोकने व उनका बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। जिस पर पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विहार निवासी शिकायतकर्त्ता कबूतरी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित घालूवाल में रह रही है। रविवार रात को कुछ व्यक्ति आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।

तभी उसके पति प्रमोद सिंह ने उनका बीच-बचाव करते हुए समझाने की कोशिश की, तो उन लोगों ने उसके पति को ही लोहे की रॉड व डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शिकायतकर्त्ता ने उन दोनों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की पुष्टि करते हुए हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके महतो उर्फ फौजी, अंकुश व अनीश (सभी विहार निवासी) को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News