करंट लगने से महिला की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 04:28 PM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के तहत गांव कांटे में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत करंट लगने से बताई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को हरोली अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो चुकी थी जिसे करंट लगना पाया जा रहा था। सूचना मिलते ही हरोली पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची व मृतका के परिवारजनों के बयान लिए व गांव कांटे में जाकर मौके का मुआयना भी किया। मृतका की पहचान संतोष कुमारी (42) निवासी गांव कांटे के रूप में हुई है। डी.एस.पी. मोहन रावत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला को करंट लगना पाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News