Kullu: देवता भृगु ऋषि के हारियानाें ने ASP को सौंपा शिकायत पत्र, तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की उठाई मांग
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:18 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पहले दिन देवता भृगु ऋषि के देवलुओं और तहसीलदार कुल्लू के बीच हुई झड़प की घटना तूल पकड़ती जा रही है। तहसीलदार कुल्लू की शिकायत पर देवलूओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ऐसे में अब रविवार को देवता भृगु ऋषि के हारियान तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए देवी-देवताओं के देवलू ढालपुर में एएसपी से मिले। सभी ने एएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। भृगु ऋषि के देवलू युवक राहुल की ओर से यह शिकायत पत्र सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि तहसीलदार कुल्लू द्वारा देवता और हारियानों के प्रति अभद्रता से बात की गई, जिसके चलते तहसीलदार पर भी अब मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
एएसपी कार्यालय पहुंचे अमन सूद ने बताया कि दशहरा उत्सव के पहले दिन राहुल ठाकुर व अन्य कुछ देवलू देवता के अस्थायी शिविर में थे। 1 अक्तूबर को लगभग शाम के 7 बजे के आसपास हरि सिंह तहसीलदार ऋषि भृगु जी के अस्थायी शिविर में जूतों के साथ आए। जब राहुल ने उनको जूते के साथ देवता के शिविर में आने से रोका तो वह बहुत ही बदतमीजी भरे लहजे में देवलुओं से बात करने लगे। इस दौरान हरि सिंह ने राहुल और अन्य देवलुओं को पुलिस की कार्रवाई करने की धमकी दी। वह साथ ही बोलने लगे कि इस मेले का मालिक मैं हूं। जैसा मैं चाहूंगा यहां तुम सबको वैसा ही करना होगा। नहीं तो तेरे देवते को अगली बार से मेले में आने का निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा।
अमन सूद ने बताया कि अगले दिन देवता के रथ के साथ अन्य लोगों ने तहसीलदार को बोला कि आप शिविर में चल कर अपने द्वारा किए गए गलत कृत्य की माफी मांगो। आरोप लगाया कि इसी दौरान हरि सिंह ने देवता के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले और देवता को बोला कि मैंने ऐसे कई देवता देखे हैं। तुम लोग यहां से निकलो। इसके बाद हरि सिंह ने राहुल को देखकर बोला कि तू ही था जो शाम को मुझे जूते के साथ शिविर में आने से मना कर रहा था। उसके बाद शिविर में पहुंच कर सभी सरकारी अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों के सामने देव कार्रवाई हुई, जिसमें जमदग्नि ऋषि, ऋषि भृगु और नारद ऋषि के तीनों देवताओं के गुरों को देव खेल आई और उन्होंने देव वाणी में तहसीलदार हरि सिंह को अपने कृत्य के लिए माफी मांगने को बोला।
इस दौरान हरि सिंह ने भी देव आज्ञा का पालन करते हुए देवता के समक्ष नतमस्तक होकर माफी मांगी। अमन सूद ने कहा कि इसके बाद तहसीलदार द्वारा लिखित पुलिस कार्रवाई के कारण देवलुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। जिसके चलते तहसीलदार के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान पार्वती वैली, गड़सा वैली, खराहल वैली, ऊझी वैली, महाराजा, बंजार व बाह्य सिराज सहित विभिन्न क्षेत्रों के देवलू भी एएसपी कार्यालय परिसर में पहुंचे। उधर, एएसपी संजीव चौहान ने देवलुओं की ओर से शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि की है।